भोपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नवनियुक्त 71 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में आयोजित किया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रशिक्षण कार्यशाला में कैडर मैनेजमेंट विषय पर नए जिला अध्यक्षों को टिप्स दिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नए जिला अध्यक्षों को पार्टी को मजबूत करने की सीख दी। वहीं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मार्गदर्शन दिया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यशाला में कार्यक्रम में खड़गे और राहुल गांधी ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को कांग्रेस के सिद्धांतों, संगठन की मज़बूती और लोकतंत्र की रक्षा हेतु मार्गदर्शन दिया और तीन महीने के भीतर जिले और ब्लॉक स्तर पर टीम बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिलाध्यक्षों ने एक स्वर में संकल्प दोहराया कि हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर हाल में संघर्ष करेंगे। भाजपा की वोट चोरी की साजिशों को बेनकाब करेंगे और जनता के विश्वास की लड़ाई को जीतेंगे। टीम मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम करेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने कहा कि राहुल गांधी का संघर्ष प्रत्येक कांग्रेस सिपाही के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। आज की बैठक ने संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री डॉ संजय कामले ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने यह विश्वास दिलाया कि “हम प्राण-प्रण से कांग्रेस की मज़बूती और सिद्धांतों की स्थापना के लिए अपना सब कुछ समर्पित करेंगे। यह टीम अनुभव और ऊर्जा का अद्भुत संगम है, जो हर साज़िश का मुकाबला करने और हर लड़ाई जीतने की क्षमता रखती है।” अंत में कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि “लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस निर्णायक लड़ाई को हम हर हाल में लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि गत 16 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी 71 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी। कई जिलों में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को लेकर विरोध हो रहा है। रविवार को जब दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में नए जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही थी, तब कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की नियुक्ति को लेकर देपालपुर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर विरोध किया और विपिन वानखेड़े को हटाने की मांग की। कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को हटाया जाए और उनकी जगह किसी स्थानीय नेता को मौका मिले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप कि दूसरे जिले के नेता को इंदौर में अध्यक्ष बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल