वाराणसी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिंडरा के दो चिकित्सकों को कमीशन के चक्कर में बाहर की दवा लिखना Saturday को महंगा पड़ गया. जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु को निलम्बित कर दिया.
दरअसल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान मरीज को बाहर से दवा लिखने की जानकारी पर उन्होंने चिकित्सकों एवं फार्मासिस्ट से पूछताछ की. चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट जिलाधिकारी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल तीनों को निलम्बित कर दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध दवा लिखें या वैकल्पिक दवा बताएं. उन्होंने साफ-सफाई की कमी, दवा वितरण में अनियमितता और स्टाफ की अनुपस्थिति पर भी गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित जांच, मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अजीत अगरकर को मोहम्मद शमी का करारा जवाब, रणजी मैच जीतकर सोशल मीडिया पर शमी का वीडियो हुआ वायरल
जालंधर: बीएसएफ के आईजी ने जवानों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, भोजन में मिलेट शामिल करने की अपील
रेस्टोरेंट संचालक की हत्या पर चेंबर ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग
दिगंबर जैन समाज 21 को मनाएगा भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव
अयोध्या दीपोत्सव में विदेशी मेहमानों का उत्साह, 'जय श्रीराम' के लगाए नारे