Next Story
Newszop

नूंह : मुंडाका बॉर्डर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

Send Push

पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा, मुख्य आरोपी को लिया रिमांड पर

नूंह, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । फिरोजपुर झिरका में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद शनिवार को पुलिस ने राजस्थान से 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी अलवर जिला के हाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश कर तीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और एक मुख्य आरोपी को रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले भी 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि 12 अगस्त को 2 युवकों ने एक टेंट व्यापारी को बोतल से हमला कर घायल कर दिया था। बाद में भीड़ इक्ट्ठा हो गई। भीड़ ने एक पक्ष के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया और उनकी दुकानों में आग लगा दी। इस झगड़े में 7 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने 25 नामजद सहित करीब 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की थी। शनिवार को चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नसीम उर्फ नस्सी, शाहबाज, सेकूल और युनूस के रूप में हुई है। शाहबाज, सेकुल और युनूस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं नसीम उर्फ नस्सी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। नसीम उर्फ नस्सी ही मुख्य आरोपी है। पुलिस अभी दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने लिए दबिश दे रही है।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now