नैनीताल, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित 37वीं क्षेत्रीय राइफल शूटिंग, शतरंज व फुटबॉल प्रतियोगिताओं में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, दुर्गापुर वीर भट्टी, नैनीताल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसर लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 1 से 3 सितंबर तक आयोजित हुई राइफल शूटिंग एवं शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 3 विद्यार्थियों ने कांश्य पदक प्राप्त किये और नवांश अग्रवाल, पारस बिष्ट और विकसित चौधरी ने साहिबाबाद में प्रस्तावित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया। वहीं विद्यालय की अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 टीमें भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि शतरंज टीम ने भी प्रतियोगिता में उपविजेता स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक व शूटिंग कोच निपेन्द्र कुमार चौहान के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हुई।
इसके अतिरिक्त 4 से 7 सितंबर तक सरस्वती विद्यालय मंदिर बरेली में आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की अंडर-17 टीम ने स्वर्ण तथा अंडर-14 टीम ने रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
विद्यालय प्रबंधक श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा और उप-प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने भी विजेता खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ऋचा घोष का वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बना दिया गजब रिकॉर्ड
64 साल पहले इतने में मिलता था 10` ग्राम सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
धन आकर्षित करने वाला पौधा: क्रासुला के लाभ और देखभाल
भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक तट पर क्षेत्रीय खोज एवं बचाव अभ्यास का किया आयोजन
राजद और कांग्रेस गठबंधन की विश्वसनीयता पर जनता को कोई भरोसा नहीं : आरपी सिंह