पानीपत, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पानीपत के निंबरी गांव में किराना दुकानदार के बेटे पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चौथे आरोपित विकास उर्फ विक्का को सीआईए थ्री पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद की।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपिताे- संदीप, मंजीत व अनुरोध के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसकी रजत के साथ बुलेट बाइक के पटाखें बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।
सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह पुलिस पकड़ से बचने के लिए हरिद्वार, कसौल में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्का के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पूर्व अधिकारी को लूटने वाले दो आरोपित दबोचे, नगदी बरामद
जयंती पर दादाभाई नौरोजी को दी श्रद्धांजलि
बेरहम बरसात ने छीनी 50 बहुमूल्य जिंदगियां, 539 करोड़ से अधिक का नुकसान
जीएसटी सुधार 2.0 से मिलेगी जनता को राहत और उद्योगों को मजबूती : बिक्रम ठाकुर