नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे संस्करण के एक रोमांचक मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली 6 को पांच विकेट से हराया।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइडर्स ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनर अर्पित राणा और सुजल सिंह ने पहली गेंद से ही दबदबा बनाया और 149 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अर्पित ने 52 गेंदों पर आतिशी 87 रन बनाए, जबकि सुजल ने 46 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली।
हालांकि, 17वें ओवर में मैच ने करवट ली जब पुरानी दिल्ली 6 के गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और स्कोर 149/0 से 160/5 कर दिया। लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए मयंक रावत ने नाबाद 22 रन (10 गेंद) बनाकर टीम को 19.4 ओवर में जीत दिलाई।
इससे पहले, पुरानी दिल्ली 6 ने 182/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। प्रणव पंत ने 41 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली, जबकि समार्थ सेठ (35 रन, 23 गेंद) और कप्तान वंश बेदी (28 रन, 11 गेंद) ने तेजतर्रार योगदान दिया। गेंदबाजी में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के नवदीप सैनी शानदार रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर:
पुरानी दिल्ली 6: 182/8, 20 ओवर (प्रणव पंत 64, समार्थ सेठ 35, वंश बेदी 28; नवदीप सैनी 2/22)
ईस्ट दिल्ली राइडर्स: 183/5, 19.4 ओवर (अर्पित राणा 87, सुजल सिंह 59, मयंक रावत 22*)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना