नई दिल्ली, 5 मई . रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन-2025 में शामिल होने के लिए भारत आएंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी और सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे.
इस वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान जारी कर दोनों नेताओं की बातचीत से जुड़ी जानकारी दी. इसमें कहा गया, “भारतीय नेता ने रूस के राष्ट्रपति को पारंपरिक वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया. निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया.”
उल्लेखनीय है कि भारत-रूस शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होती है. 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भाग लिया था. इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं ने विशेष और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद और चरमपंथ की निंदा की और संयुक्त रूप से इसके खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.
————
/ सुशील कुमार
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 134 रनों का मामूली लक्ष्य
Indian Navy Successfully Tests MIGM Missile Amidst Rising Tensions with Pakistan — Here's What Makes It a Game-Changer
डीएसटी की व्यापक समीक्षा बैठक, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीप टेक पर दिया गया जोर
बुद्ध करेगा मीन राशि में प्रवेश इन 6 राशियों को होगा बड़ा फायदा सफलता की ओर बढ़ाएंगे कदम
खड़ी ट्रक में घुसी बस, हेल्पर की मौत, दस लोग घायल