क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव में पत्रकारों से बाेले हरियाणा के मुख्यमंत्रीजरूरत पड़ने पर टयूबवेल लगाकर पंजाब को पानी देगा हरियाणा: सैनी
चंडीगढ़, 2 मई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जल वितरण के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटिया राजनीति न करें, यह गुरुओं की धरती है और हम गुरुओं को प्रणाम करते हैं. वे पंजाब की आवाम के हित में काम करें. हरियाणा भी पंजाब का भाग है और वहीं से अस्तित्व में आया है. इस प्रकार की घटिया स्तर की राजनीति किसी के लिए भी ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी की ओर से आयोजित क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा का मुखिया होने के नाते कहता हूं कि अगर पंजाब के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता पड़ती है तो हम टयूबवेल लगाकर अपनी जमीन का पानी निकालकर पंजाब के लोगों को पिलाने का काम करेंगे. पंजाब के किसी व्यक्ति को हम प्यासा नहीं रहने देंगे, यह गारंटी मेरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला रिकॉर्ड देख लें, जो पानी हरियाणा को पहले से मिलता आ रहा है. हम केवल उसी की बात कर रहे हैं. पानी एक प्राकृतिक स्रोत है. इस राजनीति में यह पानी वेस्ट होकर पाकिस्तान चला जाएगा, जो हमारे निहत्थे लोगों का खून बहाने का काम कर रहा है. सैनी ने कहा कि हरियाणा को जो पहले पानी आता था, हम उतना ही पानी मांग रहे हैं. उससे अधिक पानी के लिए नहीं बोल रहे हैं. हम एसवाईएल के भी उसी पानी की मांग कर रहे हैं, जो हमारा एग्रीमेंट हुआ है और इस पर ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि ये हमारा हक है.
—————
शर्मा
You may also like
12 सालों से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहने के बाद मां बनने के लिए तड़प रही हैं एक्ट्रेस, बोलीं – मैं 4-5 साल से कोशिश कर रही हूं…' 〥
क्या विधायक कंवरलाल मीणा की जाएगी विधानसभा सदस्यता? कांग्रेस बोली- दल-बदल कानून के तहत स्वत रद्द होनी चाहिए
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता, मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी 〥
कलयुग में सभी दुखों के नाश और मानसिक शांति पाने का सरल उपाय है शिव पंचाक्षर, वीडियो में जाने इसकी महिमा
सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा दूल्हा, बैडरूम में जाते ही मूड हुआ खराब, बाहर आकर बोला- दुल्हन तो...