मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट
अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और लंच तक मेहमान टीम ने केवल 90 रनों पर 5 विकेट खो दिए. Captain रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के Captain रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए. सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया.
इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया. होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई.
भारत की ओर से सिराज ने 3, बुमराह और कुलदीप यादव ने 1- 1 विकेट लिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Entertainment News- रणवीर सिंह इस हॉरर फिल्म में निभाएंगे ये रोल, जानिए पूरी डिटेल्स
11 साल पहले छुपकर की थी शादी, आज तक सामने नहीं आई फोटोज, अब एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे नहीं लगता…'
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते` हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज
भारत बनाम वेस्टइंडीज : केएल राहुल ने लगाया 11वां टेस्ट शतक, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
RBI पॉलिसी और GST का कॉम्बो इफेक्ट, जानिए किन 6 स्टॉक्स में कमाई का मौका