कोरबा 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा कोरबा जिले के ग्राम पंचायत दोंदरों को जलसंरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। नई दिल्ली में सम्मान प्राप्त करने के पश्चात जनपद पंचायत कोरबा सीईओ ने जनपद अध्यक्ष बीजमोती राठिया, जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 06 ललिता बलराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य कौशल प्रसाद पटेल, ग्राम पंचायत दोंदरो सरपंच बंधन सिंह कंवर व पूर्व सरपंच उदमबाई कंवर व दोंदरो उपसरपंच प्रमिला मनहरण पटेल सहित अन्य ने आज बुधवार को कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात की और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिये गये प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर वसंत ने सभी को बधाई देते हुए कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी।
जनपद सीईओ कौशाम्बी गबेल ने बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड से एक ग्राम पंचायत को जल संरक्षण के उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके परिपालन में ग्राम पंचायत दोंदरो का चयन किया गया। 13 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत दोंदरो सरपंच बंधन सिंह कंवर व पूर्व सरपंच उदमबाई कंवर जनपद पंचायत कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुए। वहीं रायपुर एयरपोर्ट से हवाई जहाज के माध्यम इन दोनों को भारत सरकार की सुविधा पर दिल्ली पहुंचे। यहां जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र दिया गया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Flip 7 : तुलना कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले में कौन आगे?
'मेड इन इंडिया' जीत रहा ग्राहकों का विश्वास, स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों के प्रति बढ़ रहा रुझान : रिपोर्ट
शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू,' भूत शुद्धि विवाह पद्धति से थामा वरुण जैन का हाथ
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले खुली थी 6 करोड़ कीˈˈ लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Post Office PPF Account Scheme: 12,500 रुपये प्रति माह निवेश करें और 1 करोड़ तक की कमाई करें