कानपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लीग मैच में क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइंस को 36 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुरुवार को टीएसएच पालिका ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राइस्ट चर्च की टीम 17.1 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए हुसैन रजा ने 27 गेंदों पर 42 रन, कप्तान अभय कुमार ने 15 गेंदों पर 27 रन और समीर ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में एलनहाउस के लिए आर्यन यादव ने 4 विकेट, अबुज़र ने तीन और हर्ष वर्मा ने एक विकेट लिया।
जवाब में एलनहाउस की टीम 19.3 ओवर में 91 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए अमाव ने 19 रन, गाज़ी अम्मार रिजवी ने 18 रन और शौर्य शिव शुक्ला ने 14 रन का योगदान दिया। क्राइस्ट चर्च की तरफ से सलीक खान ने तीन विकेट, कप्तान अभय कुमार ने दो विकेट, उज्जवल ने तीन विकेट और समीयर व फरीदीन ने एक -एक विकेट लिए। मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में बल्लेबाजी में हुसैन रजा (42 रन) और गेंदबाजी में आर्यन यादव चार विकेट रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी