रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के Chief Minister विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश, सत्य और सद्भाव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दीपों का यह उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा, नई चेतना और आशा का संचार करता है. Chief Minister ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली को स्वदेशी भावना के साथ, पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मनाएं और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनकर समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाएं.
Chief Minister साय ने गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति, पशुधन और पर्यावरण के प्रति हमारी श्रद्धा और आभार का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें यह सिखाती है कि प्रकृति का संरक्षण ही समृद्धि का आधार है. Chief Minister ने विश्वास व्यक्त किया कि दीपावली और गोवर्धन पूजा का यह पावन अवसर Chhattisgarh राज्य में खुशहाली, समृद्धि और विकास की नई रोशनी लेकर आएगा तथा हर घर में आनंद, शांति और उजाला फैलाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
हैरी ब्रूक-फिल साल्ट का तूफान, फिर आदिल रशीद का जादू, दूसरे T20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बच्चों की तरह हराया
महागठबंधन में सीटों का सस्पेंस खत्म, RJD सबसे बड़ा भाई, जानें कांग्रेस-लेफ्ट और VIP के हिस्से में क्या आया
रिफाइंड ऑयल में बनी मिठाइयां: स्वाद में मीठी, लेकिन सेहत पर असर 'कड़वा'
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस` से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास
त्योहारी उत्साह से बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सेशन में हरे निशान में हुए बंद