जौनपुर, 21 अप्रैल . मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह दुर्घटना में हुई किन्नर के शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किन्नरों का उग्र रूप देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.
शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर (30) आर्टिका गाड़ी से ड्राइवर कोदहूं निवासी अंबुज मौर्या के साथ प्रयागराज गई थी. रविवार की सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास आर्टिका खाई में चली गई. हादसे में किन्नर अंजली की मौत हो गई जबकि ड्राइवर अंबुज को गम्भीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत को लेकर रविवार की शाम हत्या करने का मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु किन्नरों ने मुंगराबादशाहपुर थाना मे जमकर हंगामा किया था.
सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंजली का शव घर पहुंचते ही किन्नरों में आक्रोश फैल गया और शव को लेकर थाने पहुंच गए. शव को सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. किन्नरों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन को पसीने बहाने पड़े. किन्नरों की बढ़ती संख्या एवं विरोध को देखते हुए पुलिस की सांस अटक गई.
किन्नरों का आरोप है कि गाड़ी के ड्राइवर व उसके चार पांच साथियों द्वारा किन्नर अंजली का गैंग रेप किया गया, फिर हत्या कर दी गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक अंबुज मौर्या व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपित ड्राइवर अंबुज मौर्या को वाराणसी के अस्पताल में पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
क्रेडिट स्कोर बनाम क्रेडिट रिपोर्ट: जानिए क्या है फर्क और क्यों दोनों हैं जरूरी आपकी फाइनेंशियल सेहत के लिए
गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो गुस्सा गया शख्स, ठोक दिया 4 करोड़ का मुकदमा! ι
दिल्ली में एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी आप! आज नामांकन का आखिरी दिन, 25 अप्रैल को होगा नए मेयर का चुनाव
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, पत्नी पर आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ι