हुगली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के खानाकुल में रविवार को हुई तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार को भाजपा ने 12 घंटे का बंद बुलाया। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बुलाए गए इस बंद का असर पूरे खानाकुल इलाके में देखने को मिला।
भाजपा का आरोप है कि रविवार को तृणमूल समर्थकों ने उनके पार्टी कार्यालय पर हमला किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, तृणमूल का दावा है कि हिंसा की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बंद के कारण अधिकांश दुकानें बंद रहीं और परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। आरामबाग से खानाकुल तक बस सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। केवल कुछ स्थानीय मार्गों पर ही बसें सीमित रूप से चलती दिखीं। बाजार और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
भाजपा ने इस दौरान खानाकुल थाना घेराव की भी घोषणा की थी। दूसरी ओर, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बंद को विफल करने की कोशिश की, जिसके चलते कई स्थानों पर तनावपूर्ण माहौल रहा।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया। बाहर से भी पुलिस कर्मियों को बुलाकर पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे