-देशभर में व्यापारी व्यस्त, दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक भी बना व्यापार का पैमाना
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली का त्यौहार इस बार देश के व्यापार जगत के लिए अपार खुशियां लेकर आया है. देशभर के बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ और उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी New Delhi, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, पटना, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक व्यापारी लगातार बिक्री में व्यस्त हैं. कारोबारी संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस बार दीपावली पर 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार होने की संभावना जताई है.
चांदनी चौक से भाजपा सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने गुरुवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में की गई व्यापक कटौती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील ने व्यापार को ऊर्जा और गति दी है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की मांग में भारी वृद्धि हुई है, जबकि विदेशी और ऑनलाइन बिक्री को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजधानी नई दिल्ली की सड़कों पर पिछले कुछ दिनों में बढ़ा हुआ ट्रैफिक इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि बाजारों में बिक्री चरम पर है.
कैट महामंत्री ने कहा कि इस बार दीपावली के त्योहारी सीजन में व्यापार 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने की संभावना है, जबकि पहले यह अनुमान 4.75 लाख करोड़ रुपये का था. इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट, उपहार पैकेजिंग, कैब सेवाएं, पोर्टर सेवाएं, ऑर्केस्ट्रा कलाकार, डेकोरेशन, आतिशबाजी, मिठाइयां और फूलों जैसे सेवा क्षेत्रों में भी बंपर कारोबार होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बाजारों में इस बार मिट्टी के दीये, कैंडल्स, रंग-बिरंगी झालरें, पारंपरिक साज-सज्जा की वस्तुएं, सूखे मेवे, उपहार पैक, Indian परिधान, सोना-चांदी के आभूषण, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, मिठाइयां और नमकीन की बिक्री अपने उच्चतम स्तर पर है.
खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” संदेश को साकार कर रहा है. उन्होंने बताया कि दीपावली पर्वों की श्रृंखला 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 20 अक्टूबर को दीपो का त्योहार दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव, 23 अक्टूबर को भैया दूज, जबकि 27–28 अक्टूबर को छठ पूजा और 2 नवंबर को तुलसी विवाह के साथ जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहारी सीजन के बाद देशभर में विवाह सीजन का पहला चरण आरंभ होगा, जो 14 दिसंबर, 2025 तक चलेगा. इस दौरान कपड़ा, ज्वेलरी, कैटरिंग, सजावट, यात्रा और होटल उद्योग में भी भारी व्यापार होने की संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा