भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान समस्त मातृशक्ति का अपमान : लाल बहादुर खोवालहिसार, 15 मई . महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है. हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स में बैठक आयोजित करके हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित करके मंत्री विजय शाह को अपने पद से तुरंत हटाने की मांग की है. बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, जिला अध्यक्ष रतन सिंह पानू, प्रदेश सचिव पवन तुंदवाल व श्वेता शर्मा, बजरंग ईंदल, एडवाकेट सत्यवान जांगड़ा, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल, गौरव टुटेजा, शबनम, मीना तिजारिया, गौरव शर्मा व आशा बहलान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने गुरुवार काे कहा कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने वाली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी न केवल शर्मनाक है बल्कि यह भारत की बेटी का अपमान है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा कर्नल कुरैशी को पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों की बहन बताना देश में अराजकता व अलगाववाद फैलाने का प्रयास है. खोवाल ने कहा कि वैसे तो भाजपा देशभक्ति, तिरंगा यात्रा व सामाजिक समरसता के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन भाजपा के ही मंत्री विजय शाह के बयान से भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया है.
/ राजेश्वर
You may also like
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव
दुनिया की खबरें: ट्रंप ने कहा- ईरान के पास बस दो ही विकल्प और 'सिंधु जल संधि' खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान