रामगढ़, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रामगढ़ जिले में शुक्रवार को मनाई गई. उनकी दृढ़ इच्छा-शक्ति को देखते हुए एकता की मिसाल पेश की गई.
इस मौके पर जिले में दर्जनों स्थानों पर वॉक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार के साथ जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने वल्लभ भाई पटेल के द्वारा किए गए कार्यों और उनकी मजबूत इच्छा शक्ति के बारे में बताया.
पीवीयूएनएल में का कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) द्वारा टाउनशिप परिसर में वाॅक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों में राष्ट्रीय एकता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को सुदृढ़ करना था.
कार्यक्रम का नेतृत्व सीईओ ए. के. सहगल ने किया. उनके साथ जीएम अनुपम मुखर्जी, विष्णु दत्ता दाश, ओ. पी. सोलंकी, संगीता दाश, स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रेनू सहगल, पीवीयूएनएल के कमांडेंट एवं जवान, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत एकता प्रतिज्ञा के साथ हुई. जिसमें सभी ने जीवन और कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में एकता, सत्यनिष्ठा और सतर्कता की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर सीईओ ए. के. सहगल ने अपने संबोधन में संगठन में सतर्कता, एकता और नैतिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि यही मूल्य एनटीपीसी की निरंतर प्रगति और सफलता की आधार शिला हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

सऊदी अरब में पुलिस और गैंग की गोलीबारी में फंसा भारतीय युवक, गोली लगने से मौत, मरने से पहले पत्नी को भेजा वॉयस नोट

1 नवंबर 2025 मकर राशिफल : पारिवारिक संपत्ति मिलने के योग, बढ़ेगा सम्मान

1 नवंबर 2025 तुला राशिफल : करियर में सफलता आएगी, विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बोकारो के उपायुक्त और एसपी ने की मुलाकात

कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि




