Next Story
Newszop

निगम हरिद्वार : भूमि क्रय प्रकरण में चार अधिकारी निलंबित

Send Push

देहरादून, 01 मई . मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को निगम हरिद्वार की ओर से सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. इस प्रकरण में चार अधिकारियों को निलम्बित किया गया है. एक कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं जबकि एक अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है.

नगर आयुक्त हरिद्वार की ओर से उपलब्ध कराई गई आख्या में प्रथमदृष्टया गंभीर अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण की विस्तृत जॉच के लिए रणवीर सिंह चौहान, सचिव, गन्ना चीनी, उत्तराखण्ड शासन को जॉच अधिकारी नामित किया गया है. जांच में पाया गया है कि उक्त भूमि को क्रय करने के लिए गठित समिति के सदस्य के रूप में रवीन्द्र कुमार दयाल, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-2 (प्रभारी सहायक नगर आयुक्त), निगम, हरिद्वार, आनन्द सिंह मिश्रवाण, सहायक अभियन्ता (प्रभारी अधिशासी अभियन्ता), निगम, हरिद्वार, लक्ष्मीकांत भट्ट, कर एवं राजस्व अधीक्षक, निगम, हरिद्वार और दिनेश चन्द्र काण्डपाल, अवर अभियन्ता, निगम, हरिद्वार की ओर से अपने दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं किया गया है. इस पर इन सभी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है.

इस प्रकरण में सेवा विस्तार पर कार्यरत सेवानिवृत्त सम्पत्ति लिपिक वेदपाल की संलिप्तता पाई गई है. उनका सेवा विस्तार समाप्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही निकिता बिष्ट, वरिष्ठ वित्त अधिकारी,नगर निगम, हरिद्वार का स्पष्टीकरण तलब किया गया है.

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now