भोपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में भारी बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में अब सिर्फ बूंदाबांदी होगी. अगले तीन दिन तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश से मानसून की वापसी होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मंगलवार को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय रहा. जिससे कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई. अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी. 9-10 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है.
मंगलवार को राजधानी भोपाल में धूप-छांव वाला मौसम रहा. दोपहर तक तेज धूप निकली तो शाम को बादल छा गए. इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में ऐसा ही मौसम रहा. शिवपुरी में बूंदाबांदी हुई. अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की वापसी के लिए अब परिस्थिति अनुकूल हो गई है.
इस मानसूनी सीजन में गुना में सबसे ज्यादा पानी बारिश दर्ज की गई है. यहां 65.6 इंच बारिश हुई. मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं. शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच बारिश हुई.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव