मुठभेड़ में एक सिपाही जख्मी हुआ
Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र में sunday देर रात पुलिस की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इस बीच एक सिपाही भी जख्मी हुआ . यह जानकारी Monday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश Prayagraj के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह बमरौली निवासी अली पुत्र न्यूरैन है. इसके खिलाफ धूमनगंज थाना क्षेत्र में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था. डीसीपी Prayagraj नगर ने बताया कि रात्रि लगभग दो बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक खेत के पास खड़े हैं. इस सूचना पर धूमनगंज थाना और कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम और नगर की एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया. फायरिंग के दौरान अली गोली लगने से घायल हो गया. जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर न्यूरैन भागने में कामयाब हो गया. इस दौरान एक सिपाही भी हाथ में चोंट लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार बदमाश की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?

'12वीं फेल' के दो साल पूरे होने पर भावुक हुए विक्रांत मैसी, कहा- इस फिल्म ने पूरा किया मेरा राष्ट्रीय पुरस्कार का सपना




