रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन 10 नवंबर से 13 नवंबर तक धूमधाम से राणी सती मंदिर में मनाया जाएगा. 10 नवंबर को जल संचय प्रातः 5 बजे, गणेश पूजन और ध्वजा पूजन प्रातः 7 बजे एवं हवन दोपहर 3 बजे से होगा. 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी. 12 नवंबर को अखंड ज्योत सुबह 7 बजे, मंगला पाठ सुबह 8:30 बजे, सुंदरकांड दोपहर एक बजे, भजन संकीर्तन संध्या 5 बजे, चुनरी उत्सव संध्या 7 बजे और अष्टमी जागरण रात्रि 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. 13 नवंबर को मंगला आरती, भव्य श्रृंगार, पूजा-अर्चना सुबह 5 बजे से, छप्पन भोग और सवामनी भोग प्रातः 6 बजे से, नवमी जागरण रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक, महाआरती रात्रि 8 बजे एवं समापन आरती रात्रि 9 बजे होगी.
महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला ने बताया कि जिन दादी भक्तों को निशान यात्रा व मंगल पाठ का कार्ड चाहिए, वे मंदिर प्रांगण में आकर प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष विशेष रूप से West Bengal पुरुलिया की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारुका रांची आ रही हैं. सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल और राजेश जालान ने Saturday को यह जानकारी दी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

पाकिस्तानी सेना ने JF-17 लड़ाकू विमानों के साथ बाकू में डाला डेरा, अजरबैजान में ऐसा क्या हो रहा? मुनीर संग पहुंचा सैनिकों का दस्ता

गांधी परिवार के पास है दुनिया का सबसे खतरनाक 'बम' : केशव मौर्य

बिहपुर विधानसभा, भाजपा प्रत्याशी ईं शैलेंद्र का पलड़ा भारी

श्रीमद भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अयोध्या से खजुराहो तक वंदे भारत के सफर से विंध्याचल धाम काे मिलेगी धार्मिक पर्यटन की नई उड़ान




