नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए अपने वाहनों के दाम में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कटौती से ग्राहकों को रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी ब्रांडों के पूरे पोर्टफोलियो में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कीमत में लाभ मिलेगा। वोल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह 22 सितंबर से अपने आईसीई पोर्टफोलियो पर वाहनों की कीमतों में 6.9 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि लक्जरी वाहनों पर जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। ये कदम बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा और भारत के लक्ज़री बाज़ार के प्रति हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
उत्तराखंड में बढ़ते भूस्खलन के पीछे मानवीय लापरवाही, भुगतने होंगे भयावह परिणाम, भूवैज्ञानिक ने दी चेतावनी
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन` गार्डन में झटके थे 7 विकेट, क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
इसराइली हमले के बाद फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय ने की अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग
टीम इंडिया को मिला नया प्रायोजक, अब अपोलो टायर्स की जर्सी में दिखेंगे खिलाड़ी, 579 करोड़ में हुआ सौदा
अतीत को याद कर आज` भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..