Prayagraj, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित कोरांव थाने एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को दोहथा माण्डा रोड के पास से जानलेवा हमला मामले में फरार पच्चीस-पच्चीस हजार के दाे ईनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि Prayagraj के मेजा थाना क्षेत्र के भरारी ऊंचडीह गांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा और करछना थाना क्षेत्र के पनासा गांव निवासी दीपांशु तिवारी पुत्र बद्री विशाल तिवारी हैं . जिनका हाल पता डटवा मंदिर के सामने वार्ड संख्या 39 छोटा गोंडा गोंविंदपुर रोड गोदिया थाना गोंदिया जनपद गोंदिया Maharashtra है.
डीसीपी यमुनानगर ने बताया Prayagraj के कोरांव थाना क्षेत्र के भलुहा गांव निवासी वादी सूर्यनारायण शुक्ल पुत्र रामनरेश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पौत्र संस्कार शुक्ल पुत्र विनय कुमार शुक्ल को विपक्षीगण मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों को गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज कोरांव से साइकिल से आते समय रास्ते में रोककर चाकू से हमला करके घायल कर देने तथा अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी भरारी ऊचडीह थाना मेजा जनपद Prayagraj द्वारा पूर्व में हमारे लड़के व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वर्ष 2025 में धारा 126(2)/118(1)/109/351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
इस सम्बंध में विवेचना के दौरान उपरोक्त दोनों आरोपितों का नाम प्रकाश में आया. पुलिस टीम ने काफी प्रयास किया कि दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाए. लेकिन बाद में दोनों की गिरफ्तारी से पूर्व पच्चीस-पच्चीस हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया. जिन्हें पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. पुलिस टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
 - इतिहास के पन्नों में 01 नवंबर : भारत में राज्यों के गठन और पुनर्गठन का ऐतिहासिक दिन
 - होटलˈ के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒
 - WhatsApp ने जोड़ा पासकी एन्क्रिप्शन फीचर, अब Google Drive और iCloud बैकअप होंगे और भी सुरक्षित
 - पालतू एवं सामुदायिक कुत्तों से संबंधित नए उपनियमों को दिया गया अंतिम रूप




