सिरसा, 3 मई . भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पूरे देश के किसान समाज में नाराजगी है. लखविंद्र सिंह शनिवार को सिरसा में संगठन के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को धर्म, जाति, मजहब, भाषा व राज्यों को आपस में लड़वा कर देश में नफरत फैलाई जा रही है. जो सीधा-सीधा धर्मनिरपेक्ष भारत की एकता व अखंडता पर हमला है, जिसे देशवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की पाकिस्तानी दरिंदों द्वारा की गई हत्या पर पूरा देश एक होकर आतंकवाद को जड़ से उखाडऩा चाहता है. पूरे देश में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी पहलगांव हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, जहां उन पर हमला किया गया और उनकी पगड़ी तक उतार दी, जो अति निंदनीय है. पगड़ी किसान की शान है. किसान ने कहा कि जिन लोगों ने देश के किसान की पगड़ी को हाथ डाला है, उन्हें किसान समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. यूपी सरकार तुरंत प्रभाव से इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे.
किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला अति निंदनीय:अखिल भारतीय किसान सभा ने मुजफ्फनगर में किसान नेता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के अग्रिम पंक्ति के नेता राकेश टिकैत पर किए गए हमले एवं अपमानजनक ओछी हरकतों की कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन के राज्य अध्यक्ष गुरभजन सिंह संधु एवं राज्य महासचिव डा. सुखदेव सिंह जम्मू ने कहा कि पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड को रोकने में सरकारी विफलता से ध्यान हटाने और उसे हिन्दू-मुस्लिम वैमनस्य का रंग देने वाली ताकतें देश में जनतांत्रिक आवाज को दबाने की कुचेष्टा में जोर-शोर से लगी हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा के साथी किसान नेता राकेश टिकैत पर किया गया हमला ऐसी ही घोर निंदनीय एवं एक ओछी हरकत है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन 〥
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग 〥
शिवभक्तों के लिए वरदान है श्री रुद्राष्टकम, जानें इसका आध्यात्मिक रहस्य
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥