जैसलमेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी साल के उपलक्ष्य में गुरुवार को मोहनगढ़ में विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन समारोह भव्य रूप से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पण और पारंपरिक शस्त्र पूजन के साथ हुई.
कार्यक्रम में मोहनगढ़ मंडल की महादेव नगर, बांकलसर, मंडाउ, रामपुरा, भील बस्ती और भाट बस्ती की शाखाओं के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे. अनुशासन और संगठन का परिचय देते हुए सभी स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर समाज जीवन में संस्कार, समरसता और शक्ति जागरण का संदेश दिया.
समारोह के बाद शहीद राजेंद्र सिंह मैदान से दो किलोमीटर का पथ संचलन निकाला गया. यह संचलन कस्बे के मुख्य बाजार और गलियों से होते हुए पुनः मैदान में संपन्न हुआ. संचलन में कदमताल मिलाते स्वयंसेवकों पर नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सैनिक छोटू सिंह बीदा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जोशी उपस्थित रहे. उन्हाेंने कहा कि आज के समय में संघ की स्थापना की आवश्यकता और भी अधिक प्रखर रूप में सामने आई है. समाज का संरक्षण और संगठन ही राष्ट्र की अखंडता, आत्मनिर्भरता और परम वैभव का आधार है.
उन्होंने संघ के पाँच प्रमुख संकल्प सामाजिक समरसता, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, परिवार प्रबोधन और राष्ट्र जागरण को शताब्दी वर्ष का मूल आधार बताया और हर स्वयंसेवक से इन्हें समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया.
विजयादशमी पर आयोजित हुए समारोह में बड़ी संख्या में नागरिकों, समाजजनों और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस अवसर पर पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास खत्री, सत्यनारायण चांडक, जगदीश गांधी, भीम सिंह भाटी और खण्ड कार्यवाह मूलाराम सहित कई प्रमुख जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने संघ के कार्यों को सराहा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
Jokes: लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये, एक झटके में लाके दूँगा तुझे... पढ़ें आगे
राष्ट्रपति ने चार देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच व्यापार एवं ऊर्जा असंतुलन भी चुनौतीः सीतारमण
IND vs WI 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुनसान स्टैंड, फैन्स ने उठाए BCCI के फैसले पर सवाल
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से` में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी