–मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित
झांसी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . गुरुवार की शाम दीनदयाल सभागार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के सम्बंध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि उदयन पालीवाल रहे. उन्हाेंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बनाए गए बीएलए एवं बूथ अध्यक्षों को विस्तार से अभियान के विषय में बताया.
अपने सम्बोधन में कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण की तिथि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर निर्धारित है, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र प्रत्येक मतदाता को देंगे, जिसे भरना अनिवार्य है. इसमें नागरिक को सतर्कता के साथ अपने पूर्ण प्रपत्रों के साथ गणना पत्र भरना है ताकि आपका वोट देने का अधिकार सुरक्षित रहे और एक पूर्ण निष्पक्ष एवं शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण हो.
विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि जो भी गाइडलाइन सरकार द्वारा दी गई है. उसके अनुसार मतदाता की पहचान हो कोई भी मतदाता छूटने ना पाए यह जिम्मेवारी हम सबकी है. आने वाला समय लोकतंत्र में नई परिभाषा लिखेगा. इसलिए हम सभी पूर्ण मनोयोग से इस कार्य में लगें और सरकार के इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाए.
विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर Biharी लाल आर्य, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम भी रहे. अध्यक्षता झांसी महानगर के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने की. इस अवसर पर रामनरेश तिवारी, मुकेश मिश्रा, जयदेव पुरोहित, संतोष सोनी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नंदकिशोर भिलवारे, विकास कुशवाहा, निशांत शुक्ल, सलिल तिवारी, परमजीत सिंह, अभिषेक जैन, चेतन ओझा, अंकुर दीक्षित, अंकित साहू, सुरेश मनकानी, अमित साहू, मोनू शिवहरे, हरिमोहन सोनी, अनुज नीखरा, सुशीला दुबे, लखन कुशवाहा, उमाशंकर राय, प्रद्युम्न दुबे, देवेंद्र दुबे , दिगंत चतुर्वेदी, दिलीप पुरी, कपिल बिरसैनिया, अमित सिंह जादौन, कल्लू पूरी, बंटी सोनी, निर्मल कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, हेमंत पांचाल, भूपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे. संचालन अभिषेक जैन एवं आभार अखिलेश गुप्ता ने व्यक्त किया.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक, दो दिन में 10 डिग्री गिर सकता है पारा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का चक्का जाम! 3 घंटे से किसी भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान, सिस्टम में आई खराबी

Crypto Prices Today: क्रिप्टो मार्केट में हलचल तेज, क्या आज फिर $1,00,000 के नीचे जाएगा बिटकॉइन?

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

मिर्गी केˈ सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒




