कोरबा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम पतरापाली में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्य पहाड़ी कोरवा बंधन सिंह के घर पर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर प्लेट स्थापित की गई है. इस योजना से अब उन्हें बिजली बिल के बोझ से राहत मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं Chief Minister विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न पीएम जनमन योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में ग्राम पतरापाली के निवासी बंधन सिंह को भी योजना का लाभ प्रदान किया गया है.
बंधन सिंह, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने बताया कि पहले उन्हें अधिक बिजली बिल आने से परेशानी होती थी. कई बार एक साथ कई माह का बिल जमा करना कठिन हो जाता था. लेकिन पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ने के बाद उनके घर में सोलर प्लेट लगाई गई है, जिससे अब बिजली की जरूरत सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है और खुशी है कि आने वाले दिनों में बिजली बिल में भी राहत भी मिलेगी. बंधन सिंह की पत्नी परदेशीन बाई ने बताया कि अब उन्हें घर में पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना उनके परिवार के लिए वरदान साबित हुई है.
राज्य शासन द्वारा वनांचल एवं दूरस्थ अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम सूर्यघर योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीणों को सस्ती एवं पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराई जा रही है.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश ढेर

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक




