24 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले थे राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा
बाराबंकी , 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मांग पर देश के मेंथा किसानों को बड़ी सौगात मिली है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा बाराबंकी जिले के किसानों को होगा क्योंकि देश में मेंथा की खेती में उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश में बाराबंकी नंबर वन है। बाराबंकी के चार लाख से ज्यादा किसान मेंथा की खेती करते हैं। प्राकृतिक मेंथा व सिंथेटिक मेंथा पर जीएसटी में कोई अंतर न होने से बाजार में सिंथेटिक मेंथा की मांग ज्यादा होने लगी थी। इसलिए प्राकृतिक मेंथा के दाम पिछले 10 साल से एक हजार रुपये किलो से ज्यादा नहीं बढ़ सके।
24 जुलाई 2025 को राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से लोकसभा स्थिति उनके कार्यालय में मुलाकात कर पूरा मामला बताया था। मुलाकात का ऐतिहासिक असर हुआ। जीएसटी काउंसिल की बैठक में प्राकृतिक मेंथा पर जीएसटी कम और सिंथेटिक मेंथा पर बढ़ा दी गई। अब प्राकृतिक मेंथा पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% एवं सिंथेटिक मेंथा की दर 12% से बढ़ाकर 18% की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। इससे अब प्राकृतिक मेंथा के दाम भविष्य में तीन-चार सौ रुपये किलो तक बढ़ने की उम्मीद है। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को जिले के किसान इसके लिए बधाई दे रहे हैं।
किसान राम प्रसाद, राजेश कुमार, प्रमोद, सरयू प्रसाद व अनिल कुमार का कहना है कि सही तरीके से राज्य मंत्री ने केंद्रीय मंत्री के सामने बात रखी, तब यह निर्णय हुआ है। इससे हमारे खेतों में पैदा की जाने वाली मेंथा के भाव तीन-चार सौ रुपये प्रति किलो तक बढ़ेंगे। इसके लिए राज्यमंत्री की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। वहीं राज्य मंत्री का कहना है कि उन्होंने किसानों की बात केंद्र सरकार तक पहुंचाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण असली बधाई की पात्र हैं।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
ENG vs SA 3rd ODI: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखें Match Prediction और Probable Playing XI
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सुपर खबर: 3% बढ़ेगा DA, फटाफट जानिए कब मिलेगा तोहफा!
बागी 4: पहले दिन की कमाई ₹13.20 करोड़, टाइगर श्रॉफ की एक्शन धमाकेदार
नोटों के बंडल` और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम सीन देख उडे पुलिस के होश
नदी के पानी` पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर