हल्द्वानी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रथम प्रभात फेरी काठगोदाम गुरुद्वारे में संपूर्ण हुई. आज प्रातः 5:00 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा हल्द्वानी से निकली प्रभात फेरी व तमाम संगत काठगोदाम कालटेक्स चौराहे में एकत्रित हुई जहां से काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहा, काठगोदाम बस अड्डा, नारिमन चौराहा होते हुए काठगोदाम गुरुद्वारे में गुरबाणी गायन करते हुए पहुंची जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
प्रभात फेरी में महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग वर्तमान संगत कीर्तन गायन करते हुए प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की उसत्त कर रहे थे. इस दौरान गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्डा, सचिव कवलजीत सिंह उत्पल, रमन साहनी, काठगोदाम गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह चड्ढा, परविंदर सिंह बॉबी, सतनाम सिंह, विक्की नरूला, डिंपल नरूला जसपाल सिंह मालदार, अमरजीत साहनी परमजीत सेठी मनलीन कोहली अमन आनंद, सतवीर कौर रविंदर कौर मनमोहन कौर सहित काफी संगत रूप में उपस्थित हुए.
अंत में हल्द्वानी गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सबका आभार व्यक्त किया. इसी क्रम में कल की प्रभात फेरी सिंह सभा से गुरुद्वारा गुरु हरीकृष्णा साहब रामपुर रोड प्रातः 5:00 बजे प्रस्थान करेंगी.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट

म्यूचुअल फंड की फीस में आएगी कमी! सेबी का प्रस्ताव, MF में एक्सपेंस रेश्यो होगा कम

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

ट्रकवालेˈ ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें





