रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में आयोजित चार दिवसीय साहित्यिक उत्सव लिटनाइट-2025 नामक कार्यक्रम का समापन मंगलवार को संस्थान के कैट सभागार में हुआ.
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पूरे परिसर को साहित्यिक ऊर्जा और विद्यार्थियों के उत्साह से भर दिया. समापन कार्यक्रम शुभारंभ हिन्दी नाट्य प्रस्तुति से हुआ, जिसमें टीटू मामा, अवध ओझा और उदय शेट्टी जैसे रोचक पात्रों ने मंच पर अपनी जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा. इसके बाद कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने अपनी भावनात्मिक विचारों को कविताओं और ग़ज़लों के माध्यम से प्रस्तुत दी. आयुष ने अपनी रचना ज़िंदगी के आगे से जीवन के गहरे अर्थों को उजागर कर दर्शकों को भावविभोर किया. शैल ने अपनी भक्ति-प्रधान कविताएं अधगले पत्ते और एकांकी है जैसी वाक्यों को सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया. वहीं सौम्या ने अपने मधुर गीतों से सबों का मन मोहा.
प्रस्तुतियों में हास्य और कल्पनाशीलता का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला. लालू यादव और शेल्डन कूपर जैसे दिलचस्प पात्रों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों को गुदगुदाया और आनंदित किया.
मौके पर छात्र, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, तीन अधिकारी डीजीपी के पद के रेस में

झारखंड में छह वर्षों से ठप है विकास कार्य : आदित्य

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया





