हमीरपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से गांव कैहरवीं में स्थानीय महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सोमवार को संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने किया। 24 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर के दौरान स्थानीय महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए अजय कुमार कतना ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ अपने घर में ही छोटे-छोटे उद्यम चलाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं। ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आरसेटी साल भर कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। अपने उद्यम चलाने की इच्छुक महिलाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को बैंकों से वित्तीय मदद दिलाने में भी आरसेटी सहयोग करता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागियों को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाना, वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री भी आरसेटी की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म मेंˈ होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
किस्मत का खेल: 100 करोड़ के मालिक से कंगाल बनने की कहानी
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनियाˈ के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहतˈ से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझˈ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान