–शिक्षाविद एवं संगीतकार डा. कुशनाथ चतुर्वेदी (मथुरा), स्वामी अभिरामानंद (प्रयाग), दीपक त्रिपाठी (वाराणसी), भूदेश्वर सिंह (लंदन) एवं राजेश अग्रवाल (दुबई) को उ.प्र. गौरव सम्मान
मथुरा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुबई (यूएई) में इंडिया क्लब के सभागार में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के विकसित विजन का समर्थन करते हुए उत्तर Indian प्रवासियों ने डिजिटल माध्यम से सुझाव प्रदान किये.
मथुरा होलीगेट अंदर के निवासी एवं दुबई यूएई कार्यक्रम के संचालक एवं संस्था के महासचिव डा. साहित्य चतुर्वेदी ने इस आशय की जानकारी देते हुए शुक्रवार काे बताया कि Uttar Pradesh में अवस्थित यमुना और गंगा की प्राकृतिक शोभा, प्रत्येक नगर की कार्य कौशलता, मथुरा के पेड़े, हाथरस के मसाले, कन्नौज के इत्र, कानपुर के उद्योग, बनारस की साड़ियाँ , आगरा जिले की दालमौठ आदि अनेकों उद्योगों ,पर्यटन, शिक्षा, संस्कृतियों और फ़िल्म उद्योग से सम्बन्धित सैकड़ों सुझाव एकत्रित किये गये .
विदित रहे कि, उत्तरभारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री पंकज जेसवाल के निर्देशन में विकसित Uttar Pradesh के लिए प्रवासियों के सुझाव आमंत्रित करने की राजकीय पहल का संस्था के अध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल ने स्वागत किया तथा अतिथियों का स्वागत सिंधी समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर भाटिया द्वारा किया गया .
सभा की अध्यक्षता के लिए शिक्षाविद डा. कुशनाथ चतुर्वेदी को आमंत्रित करते हुए प्रवासी Indian ों ने डा. चतुर्वेदी को Uttar Pradesh गौरव से सम्मानित किया . इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिरामानंद आचार्य तथा विशिष्ट अतिथि दीपक त्रिपाठी एवं भूतेश्वर सिंह को गौरव सम्मान से नवाज़ा गया .
सुझावों को डिजिटल माध्यम से प्रेषित करते हुए दुबई में स्टेट बैंक आफ़ इंडिया के सीईओ डाॅ. निलय राजन ने काव्य पाठ किया तथा प्रतिष्ठित उद्योगपति अमित वर्धन, अनीता सचान, आशुतोष श्रीवास्तव, इमरान भाई, उपेन्द्र चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, संस्कृति, देवा सोलंकी, मनोरमा चतुर्वेदी, राजेश कोषाध्यक्ष, अमित चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किये.
Uttar Pradesh को उत्तम प्रदेश बनाने की यात्रा में काशी के सांसद और प्रधानमंत्री मंत्री नरेंन्द्र मोदी, विधायक एवं मंत्री रवीन्द्र जायसवाल तथा विकसित यूपी के कर्णधार योगी आदित्यनाथ के समाज परक कार्यों का आभार व्यक्त किया गया.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
Video viral: राजस्थान में टोंक की सड़कों पर दिखा 'सिरकटा' भूत, लोगों की डर के मारे...वीडियो हो रहा वायरल
मysuru रेलवे स्टेशन पर 'प्रोजेक्ट आयुष्मान - नर्सिंग रूम' की स्थापना, माताओं और बच्चों के लिए सुविधाजनक स्थान
दीपावली से पहले एनसीआर में वायु प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड, नोएडा-गाजियाबाद में एक्यूआई 300 के पार
रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं
राजस्थान में जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू