अलीपुरद्वार, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे राहुल लोहार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. मंगलवार को अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने पार्टी कार्यालय में राहुल को पार्टी का झंडा सौंपा.
राहुल लोहार ने 2024 के मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जय प्रकाश टोप्पो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, राहुल की हार के कारण भाजपा यह सीट हार गई.
इस दिन, तृणमूल जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने कहा कि भाजपा ने चाय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि चाय क्षेत्र से भाजपा के कई विधायक और सांसद है. राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है, लेकिन भाजपा नेता मनोज टिग्गा ने कुछ भी नहीं किया है. भाजपा नेताओं ने केवल झूठे वादे किए है. वे विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त है. यही कारण है कि राहुल लोहार जैसे नेता भाजपा से निराश थे. इसलिए वे भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
एमसीबी: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुआ मूल्यांकन
इतिहास के पन्नों में 10 अक्टूबर : 1910 में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर की` Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने` वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भक्तों के बीच लोकप्रियता और संपत्ति के सवाल