जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). बारां जिले की छीपाबड़ौद पुलिस ने छह दिन पहले हुए ढाबा फायरिंग केस में बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशी कट्टे से गोली मारने वाले ठेका मेजर नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर को 6 साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त सफेद थार गाड़ी भी जब्त की है.
ढाबे पर सिगरेट मांगने के बहाने की थी वारदातSuperintendent of Police अभिषेक अन्दासु ने बताया कि घटना 24 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है.
फरियादी सरदार सिंह बंजारा निवासी बेवड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसका भाई गुड्डू बंजारा अमलावदा रोड स्थित अपने ढाबे पर मौजूद थे.
इसी दौरान ठेका मेजर नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर निवासी दांता अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा और सिगरेट मांगने के बहाने झगड़ा करने लगा.
देखते ही देखते उसने अपनी कमर से देशी कट्टा निकालकर गुड्डू बंजारा की दाहिनी भुजा पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
घायल को तुरंत सीएचसी छीपाबड़ौद ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने बनाई विशेष टीम, 7 आरोपी चढ़े हत्थेघटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police राजेश चौधरी के निर्देशन, डीएसपी छबड़ा विकास कुमार के सुपरविजन और थानाधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर (33) — मुख्य शूटर
रामप्रसाद गुर्जर (40) — थार का चालक
भवानी सिंह उर्फ बंटी मीणा (39)
बनवारीलाल मीणा (46) — निवासी मोठपुर
रोशन गुर्जर (28)
दुर्गेश गुर्जर (25) — निवासी पाली
राय सिंह गुर्जर (25) — निवासी मोहम्मदपुर, हाल छीपाबड़ौद
पुलिस ने ठेके की सफेद थार गाड़ी ड्राइवर रामप्रसाद गुर्जर से जब्त की है.
मुख्य आरोपी से कट्टा बरामदगी के लिए पूछताछ जारीपुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. मुख्य आरोपी नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर और रोशन गुर्जर से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी कट्टे की बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
एसपी अभिषेक अन्दासु ने बताया कि यह कार्रवाई बारां पुलिस की तेज सूचना संकलन और फील्ड एक्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है. पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है.
You may also like

शौचˈ करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान﹒

बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay﹒

बॉडीˈ फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर﹒

बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की आरएसएस पर टिप्पणी की निंदा की

अंग्रेजीˈ में भारत को India क्यों कहा जाता है क्या आपने कभी सोचा है﹒




