पूर्वी सिंहभूम, 2 मई . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपित ने खुद के फंसने के डर से खुदकुशी कर ली.
जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति ने सो रही अपनी पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी उर्मिला गोप (40) को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हमले के समय घर में आरोपित शिवचरण गोप (45) अकेला था. शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर की स्थिति संदिग्ध पाई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कोवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शिवचरण ने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद उर्मिला गोप के बेटे, बेटी और बड़ी बेटी के दामाद ने मिलकर उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शिवचरण का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के कारणों की छानबीन कर रही है.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
लखनऊ में बड़ी 'धर्म संसद' आज: पहलगाम घटना के बाद हिन्दू सुरक्षा, 'हिन्दू राष्ट्र' पर मंथन, चौराहों पर लगे पोस्टर
पहलगाम हमला: 1000 मदरसे बंद, बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग, भारत के डर से PoK में दहशत
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.नाना पाटेकर की 'क्रांतिवीर' का आइकॉनिक सीन, जो कभी लिखा ही नहीं गया' 〥
Firing all night along LoC : पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
क्या है स्कैड जंपिंग? दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाला अनुभव!