कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कोषाग कटिहार के तत्वाधान में जिले के सभी 16 प्रखंडो में मतदाताओं को जागरूक करने लिए अलग अलग प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गयी.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के माध्यम से जिले के कटिहार सदर, कोढ़ा, बरारी, प्राणपुर, बलरामपुर, बरसोई, आजमनगर, मनिहारी, मनसाही, फलका, इत्यादि प्रखंड के पंचायतों में ऑगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता शपथ एवं रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका कटिहार के माध्यम से कटिहार जिले के समेली, बलरामपुर, कोढ़ा, फलका, बरारी इत्यादि प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जीविका महिला संगठन के माध्यम से मतदाता शपथ, रंगोली, मेंहदी कार्यक्रम, पैदल मार्च का आयोजन किया गया.
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मताधिकार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया. Bihar विधानसभा आम चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गयी. उल्लेखनीय है कि इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि करते हुए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like

आप ने सीएम रेखा गुप्ता को दी यमुना का पानी पीने की चुनौती, पूर्वांचलियों को लेकर लगाया गंभीर आरोप

इस कंपनी ने जूते में लगा दी मोटर और बैटरी, दौड़ना शुरू करेंगे तो मिनटों में पहुंच जाएंगे एक से दूसरी जगह

एनडीए की जीत तय, बिहार में दिख रहा विकास का असर: एकनाथ शिंदे

Mary Millben on CM Nitish: अमेरिका से आई नीतीश की तारीफ! मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान

बिहार चुनाव : दानापुर विधानसभा सीट पर बराबरी का मुकाबला, इस बार ऐसे बन रहे चुनावी समीकरण





