Next Story
Newszop

रक्षाबंधन को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, मनचलों पर रहेगी पैनी नजर

Send Push

लखनऊ, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन शनिवार को उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सादी वर्दी में महिला एवं पुलिस बल के साथ एंटी रोमियो दल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस की मनचलों पर पैनी नजर रहेगी।

पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सारे इंतजाम पहले से कर रखे हैं। बाजार, शापिंग माल में भीड़ को देखते हुए सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिस मुस्तैद हैं, जो हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। वहीं बहन राखी बांधने के लिए एक दिन पहले भी अपने घरों को जाती है ताकि जाम और भीड़ से बच सके।

इसके मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड में सुरक्षा व्यस्था के इंतजाम किए गये हैं। बाइकर्स और ऑटो गैंग की हरकतों पर लगाम कसने के लिए थानों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। त्योहार पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई हैं। चौराहों पर बैरिकैडिंग लगाकर वाहन चेकिंग भी की जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अपने निर्देश में कहा था कि उत्तर प्रदेश में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना जिला व पुलिस प्रशासन का काम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शांतिपूर्ण माहौल और उपद्रव मचाने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Loving Newspoint? Download the app now