बागपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत हो गयी. दरोगाजी गाड़ी का टायर बदल रहे थे और परिवार गाड़ी में बैठा था. परिजनों ने हाइवे हेल्पलाइन नंम्बर पर मदद मांगी. एम्बुलेंस से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दरोगा जी ने दम तोड़ दिया.
घटना sunday सुबह की है जब दिल्ली पुलिस के दरोगा 40 वर्षीय अवनीश यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली से बुलन्दशहर जन्मदिन के लिये जा रहे थे. अवनीश बुराड़ी से जिला बुलन्दशहर के सरोरा गांव के लिए निकले थे. जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गौना सिंगोली गांव के समीप पहुंचे तो उनकी कार का टायर पंचर हो गया. वह टायर बदलने लगे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते वहां पहुंचे. पुलिस जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

हिमाचल के सिरमौर में एक और अनोखी शादी, दो सगे भाइयों ने एक ही दिन की शादी, मगर नहीं लिए 7 फेरे, जानें

Box Office: 'कांताका: चैप्टर 1' बनी देश की तीसरी सबसे धाकड़ फिल्म, 'सनी संस्कारी...' का संडे को ऐसा रहा हाल

'एवरग्रीन हीरो' निपोन गोस्वामी को असम के मुख्यमंत्री ने किया याद, कहा- आपने अभिनय से छोड़ी अमिट छाप

JEE Main 2026: NCERT की भूमिका और तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें

आसमान में उड़ता 'चलता-फिरता चेर्नोबिल'! रूस की नयी मिसाइल अमेरिका के लिए बनी चिंता का विषय, जाने कितना कर सकती है विनाश ?




