हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आयोजित प्री थल सेना शिविर के समापन के पश्चात रविवार को एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड द्वारा चयनित 91 कैडेट्स का दल दिल्ली रवाना हुआ।
यह दल एक सितंबर से प्रारंभ होने वाले थलसेना शिविर में प्रतिभाग करेगा।। शिविर दिल्ली कैंट में भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए कैडेट्स को सैन्य जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा। ये कैडेट्स अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें इस शिविर में सेना के अनुशासन, हथियारों का प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग तथा अन्य सैन्य गतिविधियों की गहन जानकारी दी जाएगी।
आज दल के रवाना होने पर कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। दल कैप्टन सुशील कुमार आर्य व डिप्टी कंटिजेंट कमांडर थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल के नेतृत्व में शिविर में प्रतिभाग करेगा। इस अवसर पर कैडेट्स के अभिभावकों के साथ फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन, प्रो वाईस चांसलर डॉ मनीष पांडेय, कुल सचिव डॉ अमित गौतम उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बीवी` के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
पारडा चौबीसा में 11 वर्षीय बच्चे की सूरी नदी में डूबने से मौत
गौहर खान और जैद दरबार ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया
पेंशन विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इजराइल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को दी धमकी