देवरिया, 25 मई . सलेमपुर काेतवाली क्षेत्र में रविवार काे परिवारिक कलह के चलते पति नेे पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस काे एक सुसाइड नाेट मिला है. शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सलेमपुर क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ल ने बताया कि माथापुर गांव के रहने वाला जितेंद्र कुशवाहा (32) पत्नी बेबी के साथ सूरत में रहता था. बीती 11 मई काे वह पत्नी के साथ वापस अपने गांव लाैटा था. परिजनाें के मुताबिक, रविवार सुबह दाेनाें में किसी बात काे लेकर बहस हाे गई. उसने पत्नी काे पीट दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई. उधर, जितेंद्र ने सलेमपुर-बरहज रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन जब पति के माैत की खबर देने के लिए घर पहुंचे ताे देखा कि बेबी का शव बेड पर पड़ा हुआ था.
पति-पत्नी की माैत की खबर मिलते ही पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस काे एक सुसाइड नाेट मिला है, जिसमें जितेंद्र ने लिखा है कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. उसने उसके चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बेबी भागना चाहती थी. वह मेरे परिवार काे फंसाने की बात कहती थी इसलिए मैने उसकी हत्या कर दी है.
सीओ ने बताया कि बरामद सुसाइड नाेट की जांच और फारेंसिक टीम के जुटाए साक्ष्याें के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार हैं.
—————
/ ज्योति पाठक
You may also like
बांग्लादेश के बयानों पर असम के सीएम हिमंत सरमा ने दी चेतावनी, कहा- आपके भी चिकन नेक असुरक्षित हैं...
मदरसों, दरगाहों और कब्रिस्तानों पर कार्रवाई संविधान का खुला अपमान: अरशद मदनी
अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, एक दर्जन बिल्डिंग ध्वस्त
करंट से बच्चे की मौत, महिला झुलसी
युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला : दो महिलाओं समेत पांच आरोपित गिरफ्तार