मथुरा, 23 अप्रैल . गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं.
एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए. घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
/ दीपक वरुण
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ♩
'अब वक्त पीओके में सीधी कार्रवाई का' : पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी
पहलगाम में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि ने सीएम नायब सैनी से की ये मांग
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा ♩
DMRC Security Inspector Post Offers ₹59,000 Salary Without Exam – Direct Interview, Apply by May 8