“विजयी भवः” के जयघोष के साथ सिगरा चौराहे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के पुतले को लगाई फांसी
वाराणसी, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी उकसावेपूर्ण गतिविधियों को लेकर वाराणसी के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. रविवार को व्यापारियों ने भारतीय सेना के समर्थन में “विजयी भवः” का शंखनाद करते हुए विजय जुलूस निकाला.
इस अवसर पर व्यापारियों ने सिगरा चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख मुनीर के प्रतीकात्मक पुतले को घसीटते हुए फांसी दी और जोरदार नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया.
व्यापारी नेता बग्गा ने कहा कि हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर दिन-रात मुस्तैदी से तैनात हैं और अपने अदम्य साहस व पराक्रम से देश की रक्षा कर रहे हैं. हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं और उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि यदि पाकिस्तान की ओर से इस प्रकार की हरकतें भविष्य में भी जारी रहती हैं, तो उसे कठोरतम उत्तर दिया जाना चाहिए.
व्यापारियों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भारतीय सेना को बीती रात की जवाबी कार्रवाई के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमलों को पूरी तरह विफल करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक और साहसिक कार्रवाई कर देश का गौरव बढ़ाया है. हम सेना के इस अद्वितीय पराक्रम पर गर्व करते हैं.
इस जुलूस में कविंद्र जायसवाल, प्रभाकर, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजीव वर्मा, रमेश पाण्डेय, दीप्तिमान देव गुप्ता, बबलू गुप्ता समेत कई प्रमुख व्यापारी शामिल रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अगले 48 घंटो में इन 4 राशियों की होगी बल्ले बल्ले, मिलेगा मनचाहा वरदान
crime news: कैदी के साथ में प्यार में पड़ गई महिला पुलिसकर्मी, जेल में ही बने कई बार संबंध, फिर लेकर हो गई....
Rajasthan: हजारों पाकिस्तानी बमों की बौछार भी इस जैसलमेरी देवस्थान का कुछ न बिगाड़ सकी
राशन कार्डधारकों की बड़ी चूक! ये गलती करते ही बंद हो सकता है आपका कार्ड — जानें नया नियम
सब कुछ खा पी कर देख लिया लेकिन नहीं बढ़ रहा वजन तो आपके लिए ही है ये आयुर्वेदिक उपाय