कानपुर,25 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार काे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर जिहादी आतंकवाद और पापी पाकिस्तान का पुतला दहन किया. कानपुर प्रान्त में भी सैकड़ों स्थानों पर हुए इन विरोध प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में घटना से मर्माहत लोगों ने आक्रोशित स्वर में जिहादी आतंकवाद व पापी पाकिस्तान की काफिरोफोबिया से ग्रसित मानसिकता का समूल नाश करने का संकल्प व्यक्त किया.
कानपुर महानगर के रामादेवी पर हुए एक विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ा कर पुन: भारत में मिलाया जाए. उन्होंने कहा कि अब इस घटना को लेकर भारत सरकार के कड़े कूटनीतिक कदमों और आतंकवाद को निरंतर पल्लवित व पोषित करने के कारण नापाक पाकिस्तान संपूर्ण विश्व में अब पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है. भारत, पाकिस्तान समेत सम्पूर्ण विश्व में भारत विरोधी किसी भी ढांचे को पूरी तरह से समाप्त करने में सक्षम है. खुली चेतावनी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान अपने कुकर्मों के लिए दंड भुगतने को तैयार रहे. विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.
कानपुर के बड़ा चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि पहलगाम की घटना सिर्फ एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं बल्कि, देश की संप्रभुता तथा हिंदू समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती है. अब सीमा पार की लड़ाई तो सरकार ने लड़नी शुरू कर दी है और देश को विश्वास है कि उसके अपेक्षित परिणाम भी शीघ्र देखने को मिलेंगे किंतु, अंदर के युद्ध के लिए सम्पूर्ण हिंदू समाज व राष्ट्रवादी शक्तियों को एकजुटता के साथ तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय सहयोग व समर्थन के बिना कोई आतंकी इस प्रकार की घटना को नहीं कर सकता. ऐसे में हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने आसपास पल रहे आस्तीन में सांपों को अविलंब बाहर निकाल कर देश के सुरक्षा बलों के हाथ मजबूत करें और स्वयं के साथ देश को भी सुरक्षित बनाएं.
प्रान्त में सैकडों स्थानों पर हुए इन विरोध प्रदर्शनों में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय” “आतंकवाद समाप्त करो” “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाते हुए देश के सभी मतपंथ, संप्रदायों व राष्ट्रवादी विचारों के बुद्धिजीवियों व सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है.
कानपुर महानगर के इन स्थानों पर हुआ प्रदर्शन
बाकरगंज चौराहा, छत्रसाल नगर 56 चौराहा, गोविन्द नगर प्रखंड नटराज टाकीज चौराहा, चैतन्य नगर जूही नहरिया चौराहा, मिश्रीलाल चौराहा, बड़ा चौराहा, बी एन एस डी चुन्नीगंज चौराहा, कृषि विश्वविद्यालय चौराहा नवाबगंज, सिद्धनाथ नगर, पटेल नगर, श्याम नगर, सैनिक चौराहा, कल्याणपुर निकट प्रबल पैलेस,विजय नगर चौराहा, नमक फैक्ट्री चौराहा थाना रावतपुर, मस्वानपुर कैसा चौराहा थाना रावतपुर, गंगागंज काली मठिया मंदिर तिराहा थाना पनकी,एल एम को क्रॉसिंग थाना बिठूर, कल्याणपुर मार्केट थाना कल्याणपुर में प्रदर्शन हुए.
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा , गौरांग , मोहित, अमन, आशीष गुप्ता, अमरनाथ, नरेश तोमर, अनुराग दुबे, प्रमोद मिश्रा, संत सिंह, आनंद सिंह, मुकेश यादव, युवराज द्विवेदी, केशव, कालीचरण, प्रशांत शुक्ला, अभिषेक दीक्षित, शुभम पटेल, वैभव अग्रवाल, प्रांजुल, विशाल बजरंगी, आकाश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
लाल बाल वाला ये रामबुतान फल खाकर बढ़ जाती है प्रजनन क्षमता, कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती、 ⤙
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ⤙
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ⤙
मुंबई में साइबर ठगी: 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी ⤙