जोधपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के लूणी क्षेत्र में खरीफ फसल 2023-24 का बीमा क्लेम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले करीब तीन सौ किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना स्थल पर टेंट लगाया गया और किसानों ने स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
किसानों ने मुआवजा राशि नहीं देने पर सुसाइड करने की चेतावनी भी दी है। किसानों ने बताया कि साल 2023 के समय का फसल बीमा राशि का क्लेम भी अभी तक नहीं मिल सका है। यदि इस बार भी उनकी फसल खराब हो गई तो किसान खेती के लिए बीज कैसे लेकर आएगा, खेत में बुवाई के लिए ट्रैक्टर में डीजल कहां से भरवाएगा। किसानों ने इस तरह की कई मांगों को लेकर धरना देना शुरू कर दिया। किसान जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। धरने पर आस पास के गांवों के किसान भी पहुंचे। बाद में एसडीएम के 15 दिन में बीमा क्लेम राशि दिलवाने के आश्वासन पर किसानों ने धरना हटाया।
किसानों ने बताया कि फसल खराब होने से मुआवजे के लिए बीमा राशि का प्रीमियम भरा था। साल 2023- 24 में खरीफ की 92 प्रतिशत फसल खराब हो गई थी। ये पटवारी की रिपोर्ट में भी है। उसके बाद भी तब से लेकर अभी तक का बीमा राशि का क्लेम नहीं मिला है। इसमें बीमा कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है। धरना स्थल पर लूणी, सतलाना, धांधिया, शिकारपुरा, सरेचा, विष्णुनगर, दूदिया, राजौर, रेंदड़ी सहित कई गांवों के किसान मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और बीमा कंपनियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मायावती योगी सरकार की प्रशंसा और अखिलेश पर निशाना साध क्या संकेत दे रही हैं?
बॉलीवुड की दो अदाकाराओं का जन्मदिन और बॉक्स ऑफिस की ताजा खबरें
भारत की अर्थव्यवस्था: ब्रिटिश पीएम की भविष्यवाणी और व्यापारिक संबंधों की मजबूती
भारत और ब्रिटेन के बीच 4,155 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा
“बैंक वाली दीदी” बालेश्वरी यादव, गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाकर बनीं आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल