जयपुर, 5 मई . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की (इंटेलिजेंस) टीम कोटा की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशासी अभियंता अजय सिंह को 28 अप्रेल की पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जहां एसीबी की टीम ने आरोपित अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के शेष रहे चार लॉकर की तलाशी की तो उसमें 59 लाख रुपये की नगदी मिली.
एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अधिशासी अभियंता अजय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. ट्रेप कार्रवाई के दौरान ही आरोपित के कब्जे से 50 हजार रूपये की संदिग्ध राशि का लिफाफा भी बरामद हुआ था. इसके बाद आरोपित अजय सिंह को न्यायालय के आदेश द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था. ट्रेप कर्ता अधिकारी ताराचंद द्वारा आरोपित की खाना तलाशी की जांच के लिए न्यायालय में लॉकर खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपित को बारां जेल से कोटा लाकर आरोपित की उपस्थिति में लॉकर्स की तलाशी ली गई तो आरोपित के दो लॉकर में प्रत्येक में 15-15 लाख, पुत्री के लॉकर में 15 लाख तथा स्वयं एवं पुत्री के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख, कुल 59 लाख रुपये बरामद किये गये. अब तक आरोपित के मकान से 2 लाख नकद, आरोपित एवं उसके परिजनों के नाम एफ.डी. में निवेशित-76 लाख रुपये , बचत खाते में जमा 2 लाख रुपये , सोने की ज्वेलरी 7.5 लाख रुपये की, चांदी के 361 सिक्के, बीमा पॉलिसी में निवेशित 5 लाख रुपये , दो कार, एक स्कूटी तथा 8 लॉकर्स में से कुल एक करोड़ 09 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं. आरोपित की अन्य सम्पत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच जारी है.
—————
You may also like
शाही ज़िन्दगी जीते हैं इस राशि के लोग. हारी हुई बाज़ी जीत कर बनते हैं बाज़ीगर 〥
Deepak Jalane Ke Niyam: देवी-देवता के सामने दीपक जलाने से पहले जान लें इसके नियम. वरना फायदे की जगह होगा नुकसान 〥
सीबीआई के नए डायरेक्ट की नियुक्ति पर राहुल गांधी ने फंसाया पेंच, पीएम मोदी के प्रस्ताव पर...
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली, बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण 〥
चरित्रहिन होती हैं ऐसी महिलाएं, कर देती है परिवार का विनाश, जाने इनके लक्षण 〥