हरिद्वार, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . जनपद के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नाबालिग के अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को 19 अक्टूबर की शाम दी तहरीर में घर से लापता होने के सम्बन्ध में सूचना देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी.
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गयी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका को ग्राम गढ का साहिब पुत्र गुलजार बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पुलिस टीम ने प्रकाश में आये आरोपित के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर आरोपित की काफी तलाश की.
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद काली मन्दिर से धनौरी मार्ग से आरोपित साहिब(19) पुत्र गुलजार निवासी ग्राम गढ न. 1 थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नाबालिग बालिका(16) को सकुशल बरामद कर लिया है.
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव का साहिब उसे शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर आरोपित साहिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.————–
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

एक्टिंग से क्या, फॉलोअर्स लाओ...संध्या मृदुल को सोशल मीडिया के कारण नहीं मिल रहा काम! इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास

सेंट स्टीफंस और डीयू के थे स्टार क्रिकेटर... एड गुरु बनने से पहले स्पोर्ट्स में खूब नाम चुके थे पीयूष पांडे

Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन संभागों में 26 से 29 अक्टूबर तक होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी

यूपी को फार्मा हब बनाने में मदद करेगा जापान, बैठक में 125 कंपनियों ने लिया हिस्सा, बड़े निवेश की उम्मीद

Satara Female Doctor: 'अगर वह बीड की रहने वाली हैं तो...', सतारा डॉक्टर केस की SIT जांच की मांग करते हुए धनंजय मुंडे ने क्या कहा?




