मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के अपर जिला जज 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत ने शुक्रवार को महानगर के थाना काटकर क्षेत्र में युवक पर 14 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को शुक्रवार को दोषी करार दिया. न्यायालय ने मुलजिम गुलजार को दस साल की सजा सुनाई, साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा निवासी मो. हसन ने कटघर थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि 18 नवम्बर 2011 की रात 11:15 बजे कटघर के रहमत नगर निवासी गुलजार, उसके भाई मंसूर और मंसूर के साढू गुलफाम ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे 7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत में चली. सरकार की ओर से एडीजीसी नीलम वर्मा ने पक्ष रखा और मुलजिमों को सजा दिलाने को दलीलें दीं. अदालत ने गुलजार को दोषी करार देते हुए उसे उक्त सजा सुनाई है. मंसूर और गुलफाम को बरी कर दिया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
हर लड़की को मिलेंगे 30,000 रुपये सालाना! अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
सम्राट चौधरी पर PK का विस्फोटक आरोप: नीतीश सरकार से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, अशोक चौधरी को 5 दिन का अल्टीमेटम
West Indies क्रिकेट टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, India के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Alzarri Joseph
समुद्री खतरे तकनीकी व बहुआयामी... पड़ोसी देशों में अस्थिरता के बीच राजनाथ सिंह AI व साइबर डिफेंस पर क्यों दे रहे जोर?
मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ: ऐसा मंदिर जहां बिना हिंसा दी जाती है पशु बलि, मिलता है माता का आर्शीवाद