New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अभी से मान लिया है कि Bihar चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है. चुनाव Bihar में हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कांफ्रेंस कर Haryana की बातें कर रहे हैं.
एक वीडियो संदेश जारी कर जेपी नड्डा ने कहा कि एक ओर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर वोट चोरी का रोना रोते हैं और दूसरी ओर एसआईआर का विरोध करते हैं. राहुल गांधी को खुद भी नहीं पता कि आखिर वे चाहते क्या हैं?
राहुल गांधी द्वारा Haryana विधानसभा चुनाव में “25 लाख फर्जी मतदाता” होने का आरोप लगाते हुए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद जारी वीडियो बयान में नड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को क्लीन चिट दी है और चुनाव आयोग ने भी कई बार राहुल गांधी को सबूत देने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास सबूत हैं तो अदालत क्यों नहीं जाते? उनकी एकमात्र मंशा देश को बदनाम करना और युवाओं को भड़काना है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जमीन पर मेहनत और जनता का विश्वास जीतकर जीते जाते हैं, “ड्रामा और फोटोशूट” से नहीं. उन्होंने राहुल गांधी पर “घुसपैठियों की रक्षा” और “विदेशी प्रेरित भ्रामक सूचनाएं फैलाने” का भी आरोप लगाया.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और भारत को 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया. पीएम मोदी के नेतृत्व में “विश्व की नंबर 1 अर्थव्यवस्था” बनने की दिशा में अग्रसर है.
नड्डा ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार स्वयं राहुल गांधी को रैलियों में बुलाने से हिचक रहे हैं और कहा कि गठबंधन की Bihar में हार तय है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like

अगले साल से होगा कमाल, वॉट्सऐप चलाने वाले यूं छुपा सकेंगे अपना फोन नंबर

कहां आलू-प्याजा होते थे अब विदेशी सामग्रियों ने बदली दी स्ट्रीट फूड की तस्वीर, अब दिखते हैं एवोकाडो, ट्रफल ऑयल

तेजस्वी यादव की अपील, बिहार का भविष्य आपके वोट से तय होगा

बम की धमकी के बाद इंफाल एयरपोर्ट को खाली कराया, मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ ने जांचीं तैयारियां

Home Guard Bharti 2025: इस राज्य में होमगार्ड पदों पर निकली सैकड़ों वैकेंसी, 7वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई




