उमरिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh के उमरिया जिले स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को एक मादा बाघ शावक मृत पाया गया. पार्क प्रबंधन ने प्रारंभिक कारण आपसी संघर्ष बताया है.
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अनुपम सहाय ने जानकारी दी कि पतौर रेंज के बीट क्रमांक आरएफ-404 में नियमित गश्त के दौरान बाघ शावक का शव मिला. सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाएं पूरी की गईं. मृत शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल को संरक्षित किया गया.
शव और स्थल की जांच डॉग स्क्वॉड तथा मेटल डिटेक्टर से कराई गई. सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया. साथ ही सभी आवश्यक नमूने विधिवत संकलित कर अधिकृत प्रयोगशाला भेजे गए. अधिकारियों के अनुसार, शवदाह की प्रक्रिया शनिवार को पूरी की जाएगी.
You may also like
अधिसूचना जल्द होगी जारी, 2-3 चरणों में वोटिंग! बिहार चुनाव की तरीखों पर ताजा अपडेट!
केरल के कॉलेज में गाजा पर डिबेट, नजारा अफगानिस्तान जैसा: पर्दे के पीछे बैठाई गईं हिजाब पहनी मुस्लिम छात्राएँ, इस्लामी कट्टरपंथी डॉ. अब्दुल्ला मंच पर चढ़ा!
गुडबाय एवरीवन....कोटा में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत अधिकारी बनी युवती ने छोड़ा लिपिक प्रेमी ने कर लिया सुसाइड, जाने क्या है पूरा मामला ?
यूपी, बिहार में दिखेगा आसमानी आफत का कहर, तो इन राज्यों में तूफान, बिजली गिरने की आशंका से घबराए लोग; जानें अपने राज्य का हाल!
अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों` पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़