पूर्व मेदिनीपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मयना ब्लॉक क्षेत्र में करीब 12 हजार महिलाओं की “लक्ष्मी भंडार” योजना तीन महीने से बंद है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने Saturday को प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेद और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण गरीब महिलाओं को योजना की राशि से वंचित किया जा रहा है.
स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि दो ग्राम पंचायत—बकचा और गोजिना भाजपा के प्रभाव क्षेत्र में हैं, और इन्हीं इलाकों में महिलाओं को तीन माह से राशि नहीं मिल रही है. उनका आरोप है कि पंचायत स्तर पर राजनीतिक भेदभाव किया जा रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे बीडीओ कार्यालय को ज्ञापन देने की तैयारी में हैं, ताकि समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके.
इधर, मयना पंचायत समिति के तृणमूल सभापति शाहजहां अली ने कहा कि बीडीओ कार्यालय को इस संबंध में आधिकारिक चिट्ठी दी गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर निष्कर्ष निकल आएगा और सभी लाभार्थियों को लक्ष्मी भंडार की राशि प्राप्त हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि बकचा और गोजिना ग्राम पंचायतों के साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान में तकनीकी अड़चनें आई हैं, लेकिन जल्द ही सबको लाभ मिल जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सभी महिलाओं के बैंक खातों में लक्ष्मी भंडार की राशि पहुंच जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

थाईलैंड में दिन में शराब पीने वालों की खैर नहीं, बदल गया कानून, अब भरना होगा जुर्माना, जान लें नया नियम

WATCH: मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक,इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

पति कीˈ दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट﹒

जठर शुद्धि रस, पेट की हर समस्या का प्राकृतिक इलाज

दिल्ली नगर निगम उप-चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें कौन-कौन शामिल





